13 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

सर्दी बढ़ते ही CMO ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण औचक निरीक्षण

Must read

फर्रुखाबाद: जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड (health department alert mode) पर आ गया है। ठंड से बचाव तथा मरीजों के तीमारदारों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में बने रैन बसेरे का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अवनींद्र कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया तथा कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

सीएमओ ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है और ऐसे में तीमारदारों के लिए रैन बसेरा अत्यंत आवश्यक सुविधा है। निरीक्षण में उन्होंने साफ-सफाई, गर्म कपड़ों, कंबलों, पानी, रोशनी तथा बैठने-लेटने की व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तीमारदार को ठंड में कठिनाई न होने पाए और सभी व्यवस्थाएं लगातार सुचारू रूप से चलती रहें।

सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने केवल लोहिया अस्पताल ही नहीं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन, राजेपुर, कमालगंज, कायमगंज, शमशाबाद तथा मोहम्मदाबाद में भी रैन बसेरों और रात में रुकने की सुविधाओं का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिए।

सीएमओ ने बताया कि तीव्र होती ठंड के कारण मरीजों के साथ आने वाले लोगों को विशेष सुरक्षा की जरूरत होती है। इसी को देखते हुए सभी अस्पतालों के वार्डों में हीटर लगाए गए हैं, ताकि मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त कंबल, गद्दे और गर्म पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

निरीक्षण के बाद सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य सर्दी के इस मौसम में आमजन को सुरक्षित रखना है। “हमारी कोशिश है कि किसी भी मरीज या तीमारदार को रात में रुकने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी अस्पतालों में रैन बसेरे पूरी तरह तैयार हैं और स्टाफ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।” स्वास्थ्य विभाग की इस सक्रियता से मरीजों और तीमारदारों में राहत की भावना है, क्योंकि तेज ठंड के मौसम में रैन बसेरों की व्यवस्था उनके लिए बड़ी सहूलियत साबित होती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article