अमेठी: आपदा में अक्सर लोग फायदा उठा लेते है। अब तक अपने खबर पढ़ी होगी की पेट्रोल-डीजल के टैंकर, कोल्ड ड्रिंक्स के किसी ट्रक या मछली की टेंक पलटने पर उसे मदद न करने के बजाए उसे लूटने में जुट जाते है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से वायरल हुआ है। जिले के वाराणसी-लखनऊ हाईवे (Varanasi-Lucknow Highway) पर रिफांइड ऑयल (Refined Oil) से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और तेल का डिब्बे, बाल्टी और कैन लेकर पहुंच गए। अब अपने अपने घर में तेल भर कर ले जाने लगे। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया उसे कोई मदद करने के लिए आगे नहीं आया।
जानकरी के मुताबिक, मंगलवार को टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहा था, तभी टैंकर पलटते ही ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गई। लोगों ने यहां तक हद कर दी कि वह कीचड़ के भी बीच फैले और भरे हुए रिफाइंड तेल को भी भरकर ले गए। यहां तक कि वीडियो में लोग कीचड़ में से रिफाइंड ऑयल छान-छानकर ले जाते हुए देखे जा सकते हैं. गंदगी, मिट्टी व कीचड़ की भी किसी ने परवाह नहीं किया।
दरअसल, रिफाइंड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर जब पलटा तो इसके बाद टैंकर से रिफाइंड बहकर चारो तरफ फैल गया। वहीं लोगों ने जब सुना कि रिफाइंड तेल बह रहा है तो वह बाल्टी-बर्तन, मग्गे और कैनियां लेकर दौड़ पड़े। मौके का नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे अब घर पर पूड़ियां इसी रिफाइंड में बनेंगी। पनीर की सब्जी भी इसी तेल से तैयार होगी। इसके बाद क्या होगा फिर भगवान मालिक है।