अमृतपुर/फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं (Badaun) की सिविल लाइन कोतवाली में जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर की थाना प्रभारी मोनू शाक्या सहित चार के खिलाफ कोर्ट के आदेश अनुसार जनपद बदायूं की सिविल लाइन कोतवाली में अधिवक्ता द्वारा रिपोर्ट (case) दर्ज कराई गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता पवन कुमार गुप्ता अपने साथी अनूप कुमार सक्सेना प्रभात सक्सैना सुधीर सक्सेना राजीव कुमार एडवोकेट चालक धर्मपाल सिंह यादव गाड़ी संख्या यूपी 24 बी 1557 से 21 जून की रात 11:00 बजे फर्रुखाबाद से बदायूं के लिए वापस जा रहे थे।
दलबीर सिंह पुत्र शिवदेस सिंह निवासी सैजनी थाना मूसाझाग जनपद बदायूं हाल निवासी ग्राम नगला हूषा थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद खेत से अवैध तरीके से जेसीबी से मिट्टी डलवा रहे थे दलबीर सिंह द्वारा मुख्य मार्ग पर डंपर से मिटटी डलवा दी गई जिससे अधिवक्ता की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई उसके अंदर बैठे आधा दर्जन अधिवक्ता घायल हो गए सूचना पीआरबी पुलिस ब 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोनू शाक्या उपनिरिक्षक सूरज सिंह हमराही मनीष चौधरी मौके पर पहुंचे सभी घायलों को इलाज के लिए राजेपुर भेजा गया।
अधिवक्ता राजीव कुमार थाना प्रभारी उपनिरिक्षक सूरज सिंह व हमराही मनीष चौधरी ने मिलकर गाड़ी ब इलाज के लिए षड्यंत्र के तहत समझौता करने के लिए दवाव डाला अधिवक्ता पवन कुमार ने थाना मुख्यालय पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जो आज तक थाना प्रभारी के पास मौजूद है।
थाना प्रभारी मोनू शाक्या उप निरीक्षक सूरज सिंह द्वारा षड्यंत्र के तहत समझौता करने के लिए कहां गया अधिवक्ता द्वारा इस घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी अमृतपुर व पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को दी गई इसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए दलबीर सिंह से स्वयं के लालच बस 110000 रुपए की चेक संख्या 49 3393 एसबीआई दातागंज जनपद बदायूं राजबाला कौर के नाम स्वयं हस्ताक्षर कर दलबीर सिंह द्वारा दी गई।
अधिवक्ता द्वारा जब चेक बैंक में लगाई गई तो उस खाते में पैसा ही नहीं था जिसके संबंध में थाना प्रभारी ब उपनिरिक्षक सूरज सिंह से कई बार फोन पर संपर्क किया गया जिस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक बदायूं को प्रार्थना पत्र दिया मामला विभागीय होने के कारण शिकायती पत्र पर ध्यान नहीं दिया गया।
18 जुलाई को अधिवक्ता ने कोर्ट में बाद दायर किया कोर्ट के आदेश पर 28 अक्टूबर 2025 को दलबीर सिंह उनकी पत्नी राजबाला कौर निवासी नगला हूषा थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद अमृतपुर थाना प्रभारी मोनू शाक्या उपनिरीक्षक सूरज सिंह के खिलाफ बदायूं सिविल लाइंस कोतवाली में धारा 319(2) 318(4) 61- 316 (2) के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है बदायूं से फर्रुखाबाद तक यह चर्चा का विषय बना हुआ है सरकार के कार्य की पोल खोलने का कार्य किया जा रहा है।


