31.4 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

ईमानदारी की मिसाल बने अरविंद कुमार मिश्रा, अब संभालेंगे अपर निदेशक सूचना का पद

Must read

फर्रुखाबाद (यूथ इंडिया न्यूज): उत्तर प्रदेश शासन ने मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को एक बड़ी और जिम्मेदार भूमिका सौंपी है। अब वह उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में अपर निदेशक सूचना के पद पर कार्यभार संभालेंगे। यह नियुक्ति न सिर्फ उनके प्रशासनिक कौशल का सम्मान है, बल्कि उनकी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा का प्रमाण भी है।

फर्रुखाबाद में सीडीओ रहते हुए अरविंद कुमार मिश्रा ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी और पारदर्शी ढंग से लागू किया। चाहे वह मनरेगा हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन हो या पोषण अभियान हर योजना में उन्होंने बेहतर तालमेल, जनसुनवाई और निगरानी प्रणाली को प्राथमिकता दी।विशेष बात यह रही कि उनके कार्यकाल में उन पर कभी कोई आरोप नहीं लगा, न ही किसी योजना में भ्रष्टाचार की कोई शिकायत सामने आई।

अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वे कड़क अनुशासन और सहज व्यवहार के लिए जाने जाते रहे हैं।अब फर्रुखाबाद के नए मुख्य विकास अधिकारी के रूप में विनोद कुमार गौड़ जिम्मेदारी संभालेंगे। वे अभी तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे और प्रशासनिक क्षेत्र में उनका भी लंबा अनुभव रहा है।

जनपदवासियों और अधिकारियों ने श्री मिश्रा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास जताया है कि वे जहां भी रहेंगे, अपनी कार्यशैली से विकास और विश्वास की नई मिसाल कायम करेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article