लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हुए 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मड़ियांव थाना क्षेत्र की दिलकश विहार कॉलोनी में रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी थी।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मृतक के घर में काम करने वाली नौकरानी रामादेवी के पति मनोज पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या में उसी का हाथ सामने आया है।
पुलिस टीम ने मौके से मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। प्रारंभिक पूछताछ में शक का दायरा घर के स्टाफ और आसपास के लोगों पर गया। इसी क्रम में नौकरानी के पति मनोज पांडे का नाम सामने आया। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह लगातार बयान बदलता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश को मुख्य कारण बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी विस्तृत पूछताछ कर रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
घटना के बाद से दिलकश विहार कॉलोनी में दहशत का माहौल है। परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट तो हैं, लेकिन उन्होंने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या में शामिल अन्य किसी व्यक्ति की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।