28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

अवैध हथियार बनाते रंगेहाथों पकड़ा, बड़ी तादाद में औजार व कारतूस बरामद

Must read

फर्रुखाबाद: शमशाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र (illegal weapons) बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (arrested red handed) कर लिया उसके पास से बड़ी जिसके पास से शास्त्र बनाने के औजार व कारतूस बरामद हुए हैं। थाना अध्यक्ष शमशाबाद तरुण कुमार अपने हमराहियों के साथ गस्त कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि गदनापुर चैन के पास एक खेत में रखे धोखे के निकट की झोपड़ी में एक व्यक्ति अवध हथियार बन रहा है।

उन्होंने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम शिव कुमार पुत्र सुल्तान निवासी गदनापुर चैन बताया। जामा तलाशी व पास में रखे 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर कारतूस 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस जिसकी पैंदी पर पिन का निशान बना हुआ है जिसकी पैदी पर 711.77 लिखा हुआ है।

एक अदद जिन्दा कारतूस जिसकी पैंदी पर Z6, 7K अपठनीय लिखा है, 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद देशी अधबनी बन्दूक बॉडी, एक लोहे की नाल अधबनी 315 बोर व एक लोहे की नाल अधबनी 12 बोर 05 पाइप लोहे के टुकडा, एक अदद सडासी लोहे की, एक अदद लोहे की रेती, 02 अदद सुन्नी लोहे की, एक अदद छेनी लोहे की, एक अदद लोहे का प्लास, 05 अदद लोहे की पत्ती, एक अदद रबर की पत्ती, एक रिंच लोहे की, तीन टुकडे रेगमाल, 07 अदद लोहे के नट मय बोल्ट, 10 अदद लोहे के नट, एक अदद स्प्रिंग पीली, एक अदद हथोडी, एक अदद आग में हवा देने का उपकरण मिले। उसे गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज का चालान कर दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article