फतेहगढ़: क्षेत्र के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र शहीद कैप्टन कौशलेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) की व्यवस्थाएं पिछले तीन दिनों से पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं। स्वास्थ्य केंद्र में 11 हजार लाइन में आए फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। इस वजह से पैथोलॉजी समेत सभी आवश्यक सेवाएं बंद पड़ी हैं, जिससे इलाज कराने आए मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
तीन दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति ठप होने से स्वास्थ्य केंद्र का कामकाज पूरी तरह रुक गया है। जहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते थे, वहां अब लंबी कतार में खड़े मरीजों को बिना इलाज वापस जाना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद जांच व अन्य जरूरी सुविधाएं बिजली न होने के कारण नहीं मिल पा रही हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पैथोलॉजी, दवा वितरण, एक्स-रे और अन्य मशीनों पर आधारित जांच सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं। कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जांच न हो पाने के कारण निजी लैब या दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लाइन में आई बड़ी खराबी को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तकनीकी टीम को लगातार लगाया गया है, लेकिन फॉल्ट बड़ा होने के कारण समय लग रहा है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने भी समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्वास्थ्य केंद्र पूरे क्षेत्र के मरीजों के लिए प्रमुख उपचार स्थल है। यहां पर रोजाना दूर-दराज के ग्रामीण भी इलाज कराने आते हैं। ऐसे में तीन दिनों से व्यवस्थाएं ठप होने से लोगों में गहरा आक्रोश है। मरीजों और परिजनों ने संबंधित विभागों से बिजली आपूर्ति को तुरंत बहाल करने और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने की मांग की है