आरोप: महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास और लूट

0
9

फर्रुखाबाद। थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी में रविवार को दिनदहाड़े एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास और लूटपाट का मामला सामने आया है। कस्बा कमालगंज की गंगा गली निवासी नरगिस पत्नी स्वर्गीय सलीम ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह भीख मांगकर अपने छोटे-छोटे बच्चों का भरण-पोषण करती हैं। रोज की तरह रविवार सुबह भी वह भीख मांगने के लिए जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी गई थीं। भीख मांगकर जब वह वापस लौट रही थीं, तभी रास्ते में नन्हे दूध वाले और दानिश परचून दुकानदार, दोनों निवासी जरारी, ने उन्हें रोक लिया और जबरन पकड़कर खेतों की तरफ ले गए। आरोप है कि वहां दोनों ने उनके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया और जोर-जोर से चिल्लाई, तो दोनों आरोपी घबराकर भाग निकले। जाते-जाते वह उनके पर्स में रखे लगभग 8,000 रुपये भी छीन ले गए।

महिला के अनुसार, उक्त रुपये उन्होंने कई दिनों की भीख से इकट्ठे किए थे जो उनके बच्चों के पालन-पोषण और घर खर्च के लिए रखे गए थे। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वह काफी सदमे में हैं। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने इस पूरे मामले पर संदेह जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े व्यस्त इलाके में किसी महिला को पकड़कर खेतों में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास और लूटपाट कर लेना संदिग्ध प्रतीत होता है। ग्रामीणों का मानना है कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की तहरीर के जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here