28.6 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में सेना का हवलदार गिरफ्तार

Must read

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां सेना की कैंटीन में तैनात हवलदार (Army sergeant) रविंद्र कुमार नाथ को पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ धारा 74 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी (arrested) की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना थराली पुलिस ने तहरीर प्राप्त होते ही बिना किसी विलंब के विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी के विरुद्ध POCSO व BNS की कठोर धाराओं में अभियोग संख्या 26/2025 पंजीकृत किया है।

थाना थराली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हवलदार रविन्द्र कुमार नाथ हाल तैनाती आर्मी कैंटीन थराली को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशानुसार विवेचना की जिम्मेदारी तत्काल उपनिरीक्षक सुधा बिष्ट को सुपुर्द की गई है। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत कराया जा रहा है।

दर्ज की गई प्रमुख धाराएं:

धारा 74, भारतीय न्याय संहिता (BNS): यौन अपराधों से संबंधित गंभीर अपराध।
धारा 7/8, POCSO Act:* नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article