16 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

लाठी-डंडों, फावड़ा, हॉकी व असलहों से लैस दबंगों का घर पर धावा, बेटे-बेटी को पीटा, वंश मिटाने की धमकी

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद थाना क्षेत्र में दबंगों (bullies) की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पहाड़पुर बैरागर (Village Paharpur Bairagar) में लाठी-डंडों, फावड़ा, कुल्हाड़ी, हॉकी व असलहों से लैस आरोपियों ने एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की गई, जिसमें महिला का बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने परिवार को जान से मारने और वंश मिटाने तक की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता ने ज्ञात-अज्ञात समेत करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पहाड़पुर बैरागर निवासी राम बेटी पत्नी हरिश्चंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 28 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे अचानक गांव के ही अंकुर शाक्य, भंवर पाल, विकास, शिवा, वैभव सहित कुछ अज्ञात लोग एकजुट होकर उसके घर पर आ धमके। सभी आरोपी लाठी-डंडों, फावड़ा, कुल्हाड़ी, हॉकी और असलहों से लैस थे। घर में घुसते ही आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बिना किसी वजह के मारपीट करने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आरोपी और अधिक उग्र हो गए और जानमाल की धमकी देते हुए कहने लगे कि “आज किसी का वंश ही मिटा देंगे।” इस दौरान आरोपियों ने उसके बेटे और एक बेटी को बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की आवाज सुनकर जब तक मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो चुके थे।

घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। पीड़िता राम बेटी ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article