पटना। बिहार के नवनियुक्त 42वें राज्यपालआरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली । राजभवन में आयोजित समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, और कई मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहे।
#बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल #आरिफ_मोहम्मद_खान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली । राजभवन में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलाई । #Bihar@airnewsalerts @ddnewsBihar @GovernorBihar pic.twitter.com/fv7X3WIxqe
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) January 2, 2025
आरिफ मोहम्मद खान पूर्व में केरल के राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुके हैं और राजनीति में अपने प्रगतिशील दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। जयरामदास दौलतराम थे। अब तक 42 राज्यपाल नियुक्त हो चुके हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने शिक्षा और प्रशासन में सुधार को अपनी प्राथमिकता बताया।