यूथ इंडिया, लखनऊ। लखनऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम के प्रवेश द्वार-5 के निकट लगभग 23 करोड़ की लागत से नौ सेना के शौर्य संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। पहले इसका निर्माण पुलिस मुख्यालय के समीप होना था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 21 अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वाइस एडमिरल समेत शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है।