कोहली के शतकीय तूफान में उड़ा बांग्लादेश, भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाया जीत का चौका

Date:

Share post:

यूथ इंडिया, नई दिल्ली: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगा दिया है। भारत ने गुरुवार को पुणे के मैदान पर बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद डाला। बांग्लादेश ने 257 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसान से चेज कर लिया। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। वह 97 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। केएल राहुल ने 34 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के जरिए नाबाद 34 रन बनाए। बता दें कि कोहली ने वर्ल्ड कप में चेज करते हुए पहली बार शतक जमाया है। यह उनके वनडे करियर की 48वीं सेंचुरी है।

मैच शुरू होने से पहले रणनीति बनाते भारतीय खिलाड़ी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार आगाज किया। कप्तान रोहित शर्मा (40 गेंदो में 48, सात चौके, दो छक्के) और शुभमन गिल (55 गेंदों में 53, पांच चौके, दो सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। रोहित को 13वें ओवर में महमूद हसन ने आउट किया जबकि गिल ने 20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया। उन्होंने 2 चौके मारे। मिराज ने 30वें ओवर में अय्यर को अपने जाल में फंसाया। भारत ने 178 के स्कोर पर 3 विकेट खोए, जिसके बाद कोहली और राहुल ने मोर्चा संभाला। कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नैया पार लगाई।

कोहली ने 97 बॉल पर इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक जमाया। उन्होंने पारी में 4 छक्के जमाए।

इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बांग्लादेश ने लिटन दास और तंजीद हसन के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। तंजीद हसन और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। तंजीद हसन 43 गेंद में 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए।

मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल से गले मिलते नजर आए।

कुलदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। सिराज ने अपने दूसरे स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। केएल राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। जडेजा ने लिटन दास को कैच आउट करवाया, लिटन ने 82 गेंद में 66 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने तौहीद हृदय को आउट करके मैच में पहला विकेट लिया। बुमराह ने  को मुश्फिकुर रहीम को आउट किया। उन्होंने 38 रन बनाए। हमूदुल्लाह ने ताबड़तोड़ 46 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में बुमराह की यॉर्कर पर वह बोल्ड हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सत्ता में आने के बाद खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण….ये संविधान विरोधी है, तेलंगाना में गरजे सीएम योगी

यूथ इंडिया, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से तेलंगाना में चुनावी जनसभा और रोड शो किया। इस...

पढ़े-लिखे लोगों में ज्‍यादा है जातिवाद: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल

वाराणसी, यूथ इंडिया। यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को कहा कि जातिवाद शिक्षित लोगों में सबसे...

शहीद कैप्टन की रोती मां संग फोटो पर बढ़ा विवाद

यूथ इंडिया, आगरा। ताजनगरी आगरा के लाल शुभम गुप्ता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। सरकार ने उनके परिवारीजनों...

राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होगा तभी सबका विकास संभव : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, यूथ इंडिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होता है,...