टेक्नोलॉजी को अपनाकर भारत को विकसित बनाने में योगदान दें ऑडिटर: सीतारमण

Date:

Share post:

चेन्नई/नई दिल्ली, यूथ इंडिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारत को एक विकसित देश बनने के लिए अगले 25 साल को महत्वपूर्ण बताते हुए लेखा परीक्षकों (ऑडिटर) से टेक्नोलॉजी को अपनाने और छोटी कंपनियों को वृद्धि के लिए शिक्षित करने का अनुरोध किया।

सीतारमण ने यहां ‘सोसाइटी ऑफ ऑडिटर्स’ की 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। वित्त मंत्री ने कहा कि देश ने पिछले 20-25 वर्षों में कई स्तरों पर प्रगति की है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक ने भी कहा है कि भारत ने पिछले दशक में वह हासिल किया है, जो वह 60 वर्षों में हासिल नहीं कर पाया था।

वित्त मंत्री ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार्यप्रणाली में विश्व स्तर पर बहुत बदलाव हो रहे हैं, इसका अहसास इन प्रोफेशनल्स को होने भी लगा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से टेक्नोलॉजी चलन में आई है, मैं उसकी सराहना करती हूं। सीतारमण ने कहा कि आप में से कई लोग इसे प्रसन्नता से अपना भी रहे हैं। इसकी वजह से अगले जुलाई से चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षाएं भी एक अलग प्रारूप में होने जा रही हैं।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 25 वर्ष भारत के पास एक विकसित राष्ट्र बनने की ‘नैरो विंडो’ है। हममें से हरेक को अपने पेशे पर ध्यान केंद्रित करने के साथ देश की बेहतर सेवा करने के तरीकों पर भी ध्यान देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सत्ता में आने के बाद खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण….ये संविधान विरोधी है, तेलंगाना में गरजे सीएम योगी

यूथ इंडिया, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से तेलंगाना में चुनावी जनसभा और रोड शो किया। इस...

पढ़े-लिखे लोगों में ज्‍यादा है जातिवाद: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल

वाराणसी, यूथ इंडिया। यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को कहा कि जातिवाद शिक्षित लोगों में सबसे...

शहीद कैप्टन की रोती मां संग फोटो पर बढ़ा विवाद

यूथ इंडिया, आगरा। ताजनगरी आगरा के लाल शुभम गुप्ता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। सरकार ने उनके परिवारीजनों...

राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होगा तभी सबका विकास संभव : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, यूथ इंडिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होता है,...