देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर पर

Date:

Share post:

नई दिल्ली, यूथ इंडिया। विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर रह गया है। पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर बढ़कर 598.89 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर बढ़कर 598.89 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 4.26 अरब डॉलर घटकर 526.43 अरब डॉलर रह गईं।

आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण भंडार का मूल्य 55.4 करोड़ डॉलर घटकर 44.38 अरब डॉलर रहा। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 13.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.06 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 3.9 करोड़ डॉलर घटकर 5.03 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सत्ता में आने के बाद खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण….ये संविधान विरोधी है, तेलंगाना में गरजे सीएम योगी

यूथ इंडिया, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से तेलंगाना में चुनावी जनसभा और रोड शो किया। इस...

पढ़े-लिखे लोगों में ज्‍यादा है जातिवाद: राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल

वाराणसी, यूथ इंडिया। यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को कहा कि जातिवाद शिक्षित लोगों में सबसे...

शहीद कैप्टन की रोती मां संग फोटो पर बढ़ा विवाद

यूथ इंडिया, आगरा। ताजनगरी आगरा के लाल शुभम गुप्ता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। सरकार ने उनके परिवारीजनों...

राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होगा तभी सबका विकास संभव : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, यूथ इंडिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जब सबका साथ होता है,...