28.6 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

स्कूल संचालकों की मनमानी: डीएम का आदेश ताक पर

Must read

निजी स्कूलों से लेकर मदरसे खुले पठन-पाठन, जारी प्रशासन की नाकामी उजागर

गोंडा: भारी बारिश की संभावना के चलते जिलाधिकारी (DM) गोंडा प्रियंका निरंजन ने सोमवार को पूरे जनपद के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया था। लेकिन नवाबगंज, मनकापुर शिक्षा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्कूल संचालकों (school operators) ने आदेश को ताक पर रखकर कक्षाएं चलवा दीं। इससे बच्चों की सुरक्षा से सीधा खिलवाड़ हुआ और प्रशासन की नाकामी खुलकर सामने आई है।

मनकापुर का फातिमा स्कूल,नवाबगंज के आदर्श बाल विद्या मंदिर, संस्कार भारती पब्लिक स्कूल, सचदेवा पब्लिक स्कूल, शास्त्री शिक्षा निकेतन सोमवार को खुले रहे। वहीं लौव्वा वीरपुर गांव स्थित निर्मला मेमोरियल इंटर कॉलेज और यूनिक एकेडमी स्कूल ने भी पठन-पाठन जारी रखा। इसी के साथ लौव्वा वीरपुर गांव के तिवारीपुरवा चौराहे पर गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालय भी चलता रहा।

सूत्रों के अनुसार, कटरा शिवदयालगंज का सनलाइट पब्लिक स्कूल और होलापुर काजी गांव का मदरसा भी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खुले रहे। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही भी खुलकर सामने आई है।खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज हर्षित पांडे से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। वहीं प्रभारी बीएसए से बात की गई तो उन्होंने बताया गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि बीओ को निर्देश दिया गया है तथा खुले विद्यालयों को नोटिस इशू करके जवाब मांगा जा रहा है यदि मौसम खराब रहा तो कल भी विद्यालयों को बंद कराया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article