जहरीली हवा से बिगड़ा हाल, AQI 235 पहुंचा; धूप के बावजूद छाई धुंध, आंखों में जलन से लोग परेशान

0
8

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से मौसम साफ बना हुआ है और धूप भी निकली, लेकिन जहरीली हवा की वजह से शहर धुंध की चादर में लिपटा नजर आया। प्रदूषण के चलते लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें बढ़ गई हैं। शहरवासी मास्क और कपड़ा बांधकर ही घरों से निकल रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह के आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ के छह मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 235 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। सबसे अधिक प्रदूषण लालबाग क्षेत्र में दर्ज किया गया, जहां AQI 306 तक पहुंच गया और क्षेत्र रेड जोन में चला गया।

इसके अलावा, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में AQI 274, अलीगंज में 225, गोमतीनगर में 219, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 205, जबकि कुकरैल में 181 रहा। इन सभी क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता ऑरेंज और यलो जोन में दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो गया है, जिससे अब प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। हालांकि, अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इससे रात और सुबह के तापमान सामान्य स्तर के करीब पहुंच जाएंगे।

शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने प्रशासन के लिए चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here