लखनऊ| एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह शहर में हवा इतनी जहरीली हो गई कि लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश होने लगी। हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर सुबह से ही स्मॉग की मोटी परत छाई रही और सांस लेना भी मुश्किल हो गया।
दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा। वायु गुणवत्ता लाल श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिससे शहरवासी गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। रविवार को सुबह 11 बजे तक भी धुंध और स्मॉग का असर कम नहीं हुआ। इस दौरान मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 387 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। वहीं बागपत 374, बुलंदशहर 367, दिल्ली 387, गाजियाबाद 355, ग्रेटर नोएडा 352 और हापुड़ 361 पर रहे।स्थानीय स्तर पर मेरठ के कई इलाकों में हाल और भी खराब रहा। पल्लवपुरम और जय भीम नगर में AQI 387 और 380, दिल्ली रोड पर 358, बेगम पुल पर 350, जबकि गंगानगर में 341 दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट होगी। रात में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने से प्रदूषण और घना हो सकता है। फिलहाल, राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं और एनसीआर के शहरों की हवा लगातार ‘खतरनाक श्रेणी’ में बनी हुई है।





