“अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा” – डीजीपी राजीव कृष्ण

0
23

– प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर ‘ऑपरेशन शिकंजा’ और ‘ऑपरेशन क्लीन’ से अपराधियों में हड़कंप

लखनऊ | उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ को ज़मीनी हकीकत में बदल दिया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने साफ कहा है कि अब प्रदेश में अपराध या अपराधी—दोनों के लिए कोई जगह नहीं बची है।
डीजीपी ने दो टूक कहा—“कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे अपराधी कितना भी रसूखदार क्यों न हो, सजा निश्चित है।”
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर कई संगठित गिरोहों का सफाया किया है। ‘ऑपरेशन शिकंजा’ और ‘ऑपरेशन क्लीन’ जैसे अभियानों ने अपराधियों की कमर तोड़ दी है।
अब पुलिस सिर्फ अपराधियों को पकड़ नहीं रही, बल्कि अपराध को जन्म लेने से पहले ही रोक रही है।
डीजीपी ने बताया कि सभी जिलों में अब ‘इंटेलिजेंट पुलिसिंग सिस्टम’ लागू किया गया है — जिसके तहत
अपराधियों की डिजिटल मॉनिटरिंग,
सीसीटीवी नेटवर्किंग, और
ड्रोन सर्विलांस की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
1200 से अधिक वांछित अपराधी गिरफ्तार, 300 पर गैंगस्टर एक्ट
हाल के महीनों में पुलिस ने 1200 से अधिक वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है, वहीं 300 से ज्यादा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
डीजीपी ने कहा — “हमारा लक्ष्य केवल अपराधी को सजा दिलाना नहीं, बल्कि प्रदेश को अपराधमुक्त बनाना है।
डीजीपी ने आमजन से अपील की है कि वे पुलिस को सहयोग दें। किसी भी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर या साइबर पोर्टल पर दें।
प्रदेश में कानून का राज, अपराधियों में डर का माहौल
योगी सरकार की सख़्त नीति का असर अब खुलकर दिख रहा है। बड़े-बड़े अपराधी या तो आत्मसमर्पण कर रहे हैं या प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।
डीजीपी के शब्दों में — “अब उत्तर प्रदेश में अपराध करना खुद को जेल भेजने जैसा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here