जिले मे 6709 हेक्टेयर को मिला मुआवज़ा
फर्रुखाबाद: किसानों के लिए एक राहत भरी सूचना सामने आई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2023 में 808 कृषकों को 85.08 लाख तथा खरीफ वर्ष 2024 में 6709 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को 686.44 लाख की बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान फसल बीमा कंपनी द्वारा किया गया है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक, फर्रुखाबाद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
बीमा का लाभ उठाने के लिए किसान 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। किसान बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र, भारत सरकार की वेबसाइट www.pmfby.gov.in या फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।बीमा कराने के लिए किसान को आधार कार्ड, खतौनी, बैंक खाता विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पंजीकरण कराना होगा।
बीमा कराने पर प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसल की क्षति होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति की गारंटी दी जाती है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि बीमा कराने वाले किसानों को ही फसल नुकसान पर मुआवज़ा मिलेगा। इसलिए समय से पूर्व फसल बीमा योजना में पंजीकरण अनिवार्य है।