अपने ऊपर कार्यवाही से भयभीत अवधेश मिश्रा देता था आत्मदाह की धमकी, पुलिस की दबिश के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

0
47

– लगातार सोशल मीडिया पर आत्मदाह की देता रहा चेतावनी — लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति बढ़ा रोष

फर्रुखाबाद। अपने ऊपर संभावित कार्रवाई से भयभीत चल रहे अवधेश मिश्रा ने पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर पोस्ट के और पत्राचार के माध्यम से परिवार सहित आत्मदाह की धमकी देना शुरू कर दिया था। वह समय-समय पर जिम्मेदारो को भेज अपनी बात रखता रहा। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने उसके आवास पर दबिश भी दी, लेकिन इसके बावजूद अब तक उसके खिलाफ किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

जानकारी के मुताबिक, अवधेश मिश्रा पर कई गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांचें लंबित हैं। इसी दौरान उसने सोशल मीडिया को भी हथियार बनाकर खुद पर संभाबित कार्रवाई के विरोध में पोस्ट जारी करना शुरू किया। धमकी भरे पोस्टों में उसने स्पष्ट कहा था कि यदि प्रशासन ने उसके खिलाफ कदम उठाया तो वह अपने परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा।
पुलिस ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, यहां तक कि एक-दो मौकों पर उसके घर पर दबिश भी दी गई, लेकिन किसी स्पष्ट कानूनी कार्रवाई से अब तक परहेज किया गया है। सूत्र बताते हैं कि कुछ सत्ता के प्रभावशाली लोगों से उसकी निकटता के कारण पुलिस भी सख्त कदम उठाने से बचती रही।
इस पूरे मामले को लेकर आम जनता में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि कोई आम व्यक्ति ऐसा कदम उठाता या धमकी देता, तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाता, लेकिन अवधेश मिश्रा के मामले में पुलिस की ढिलाई साफ दिखाई देती है।
स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — आखिर एक शातिर व्यक्ति पर कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here