फर्रुखाबाद। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र बिजली गुगौरा, यकूतगंज (फर्रुखाबाद) में आयोजित कार्यक्रम को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का समुचित सम्मान नहीं किया गया, वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों के साथ भी औपचारिक सम्मान में लापरवाही बरती गई।
कर्मचारियों के अनुसार, कार्यक्रम में अवर अभियंता अजीत कुमार राजपूत की उपस्थिति में तिरंगे के सम्मान की निर्धारित परंपराओं का पालन नहीं किया गया। बताया गया कि गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर के चित्रों पर फूल-माला तो रखी गई, लेकिन उन्हें न तो विधिवत सलामी दी गई और न ही सम्मानपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इससे वहां मौजूद कर्मचारियों में नाराजगी देखी गई।
आरोप यह भी है कि पूरे कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्थाएं छोटे कर्मचारियों के भरोसे ही रहीं, जबकि केंद्र के जिम्मेदार अधिकारी, विशेषकर जेई (जूनियर इंजीनियर), कार्यक्रम के समय गंभीरता दिखाने के बजाय इधर-उधर घूमते नजर आए। झंडारोहण जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी न होने से कर्मचारियों में असंतोष फैल गया।
कार्यक्रम में देवेंद्र पाल सिंह (टीजी-2), मोहित वर्मा, सर्वन राजपूत, शैलेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अजीत सिंह, अरविंद कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, सिद्धार्थ, शिवदत्त शाक्य, विष्णु सिंह, मनोज कुमार, धीरज वर्मा, आलोक सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। उपस्थित कर्मचारियों का कहना है कि कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखने का पूरा प्रयास छोटे कर्मचारियों ने ही किया, ताकि तिरंगे की शान और मर्यादा बनी रहे।
मामले को लेकर कर्मचारियों में चर्चा तेज है और उच्च अधिकारियों से पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग उठ रही है। कर्मचारियों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे पावन अवसर पर यदि जिम्मेदार अधिकारी ही लापरवाही बरतेंगे, तो यह न केवल विभागीय अनुशासन पर सवाल खड़े करता है, बल्कि राष्ट्र के सम्मान से भी जुड़ा गंभीर विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here