17 वर्षीय किशोरी का अपहरण, इलाके में मचा हड़कंप

0
8

बाइक सवार युवक पर अपहरण का आरोप, पुलिस ने शुरू की तलाश

हापुड़। जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के पिपलेड़ा गांव से एक 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

परिजनों ने बताया कि किशोरी घर के बाहर काम कर रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक आया और उसे जबरन साथ ले जाकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने जब तक शोर मचाया, आरोपी मौके से दूर निकल चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही धौलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी तथा आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी क्षेत्र में शंकास्पद गतिविधियों में देखा गया था। फिलहाल पुलिस ने किशोरी की सुरक्षित बरामदगी को प्राथमिकता बताते हुए विशेष टीम गठित कर दी है।

एसपी हापुड़ ने बताया कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अफवाहें न फैलाने और पुलिस को सटीक जानकारी देने में सहयोग करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here