26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

बाल कलाकारों में अनूप जलोटा ने संगीत के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया

Must read

– सीएमएस में शुरू हुआ चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन
– 500 से अधिक बाल कलाकार भाग ले रहे हैं
– श्रीलंका और नेपाल से भी आये कलाकार

लखनऊ: City Montessori School, राजाजीपुरम प्रथम कैंपस में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन का रंगारंग आगाज़ हो गया। उद्घाटन समारोह में भजन सम्राट पद्मश्री Anup Jalota ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और फीता काटकर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। अनूप जलोटा की मौजूदगी और उनके विचारों ने समारोह में संगीत के प्रति नई ऊर्जा का संचार कर दिया। यह सम्मेलन 21 से 24 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन में श्रीलंका, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से आए 500 से अधिक बाल कलाकार भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में भातखंडे यूनिवर्सिटी की कुलपति मांडवी सिंह, तबला वादक नीरज कुमार, बाँसुरी वादक कार्तिकेय वशिष्ठ और लंदन की ए.बी.आर.एस.एम. की इंडिया हेड सोनिया खान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अनूप जलोटा ने सीएमएस की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मंचों से बच्चों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि यह उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में भी मददगार होता है। सम्मेलन की संयोजिका व प्रधानाचार्या निशा पांडेय ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए एकल गायन, एकल वादन, समूह गान, रॉक बैंड, ताल तरंग और पेपर प्रेजेंटेशन जैसी प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। प्रतियोगिताएं 22 अगस्त से सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में शुरू होंगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article