अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु पहली बार घर पहुंचे

0
34

लखनऊ में माता-पिता ने किया स्वागत, एस्ट्रोनॉट ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद**

लखनऊ l अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट *शुभांशु शुक्ला* शुक्रवार को पहली बार अपने लखनऊ स्थित घर पहुंचे। पत्नी कामना और 6 साल का बेटा किआंश भी उनके साथ थे। सुबह घर पहुंचते ही माता-पिता ने उन्हें माला पहनाकर गले लगाया। शुभांशु ने भावुक होकर उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया।
घर पहुंचने पर बहन ने पीठ थपथपाते हुए उन्हें अंदर ले गई। मां आशा देवी ने बेटे की पसंदीदा डिश *मूंगदाल का हलवा* और कई व्यंजन बनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “यह पल हमारे लिए बेहद खास है, जिस दिन का सपना देखा था, वह आज पूरा हुआ।”
घर और मोहल्ले में जश्न जैसा माहौल

शुभांशु के घर को फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों और रंगोली से सजाया गया था। पड़ोसी भी खुशी से झूम उठे। मोहल्ले के आशीष ने कहा, “हम लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आज जब शुभांशु घर पहुंचे तो पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई।” वहीं पड़ोस की राखी बोलीं, “भैया को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। जैसे ही खबर मिली, हम तुरंत मिलने पहुंचे।”
अंतरिक्ष से लौटने के बाद सम्मान

शुभांशु शुक्ला *Axiom-4 मिशन* के तहत 20 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहे। वह 15 जुलाई को धरती पर लौटे और 17 अगस्त को भारत पहुंचे। 18 अगस्त को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
लखनऊ आगमन पर उनका भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर स्कूली बच्चों ने उन्हें एस्ट्रोनॉट की वेशभूषा में रिसीव किया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। हजारों लोग तिरंगा लेकर रोड शो में शामिल हुए।

सीएमएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शुभांशु की मां और बहन मंच पर पहुंचीं तो दोनों की आंखें नम हो गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें सीएम आवास बुलाकर सम्मानित किया। यूपी सरकार ने ऐलान किया कि **शुभांशु शुक्ला के नाम से छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here