फर्रुखाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपकर नीवलपुर-माधौपुर मार्ग को प्रशासन द्वारा स्वीकृत मानकों के अनुसार 40 फीट चौड़ाई में बनवाने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मार्ग को मानकों से कम चौड़ाई में बनाया गया तो आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा और भविष्य में अतिक्रमण की समस्या भी गंभीर रूप से उत्पन्न हो सकती है।
मांग पत्र में कहा गया है कि यह मार्ग नगर पालिका सीमा के अंतर्गत नरकसा और नीवलपुर को जोड़ता है, जिसकी 40 फीट चौड़ाई के साथ निर्माण की स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है। बावजूद इसके टेंडर प्रक्रिया में 10 फीट चौड़े मार्ग के निर्माण की स्वीकृति दिखाई गई है, और उसी अनुरूप निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
संगठन का कहना है कि यदि यह मार्ग केवल 10 फीट चौड़ाई में बनाया गया तो इससे न सिर्फ यातायात में बाधा उत्पन्न होगी, बल्कि दोनों ओर अतिक्रमण की संभावनाएं भी प्रबल होंगी, जिससे भविष्य में इस मार्ग पर आवागमन लगभग असंभव हो जाएगा। संगठन ने यह भी बताया कि उक्त मार्ग पर एक प्राचीन शिव मंदिर, पंचायत भवन समेत कई महत्वपूर्ण स्थल स्थित हैं और यह मार्ग 7 ग्राम सभाओं को जोड़ने का मुख्य संपर्क मार्ग है।
इसलिए यह आवश्यक है कि मार्ग का निर्माण पूरी स्वीकृत 40 फीट चौड़ाई और सभी तकनीकी मानकों के अनुरूप कराया जाए। संगठन ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
मांग पत्र पर प्रदेश महामंत्री शिवम त्रिपाठी, प्रदेश विधि संयोजक दिवाकर द्विवेदी, एडवोकेट अमित कुमार, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता, एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।