14 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

लखनऊ के छोटा व बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट के आस पास चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Must read

लखनऊ: यूपी के लखनऊ (Lucknow) के ऐतिहासिक क्षेत्रों छोटा इमामबाड़ा,बड़ा इमामबाड़ा (Chota and Bada Imambara) और रूमी गेट (Rumi Gate) के आस पास आज शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित व एसीपी अभिनव कुमार के निर्देशन में संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और आमजन को राहत देना रहा।

अभियान के दौरान घंटाघर से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की सहायता से ऐसे सभी वाहनों को उठवाया, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा था। थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास ने अपनी टीम के साथ मौके पर मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

इस मौके पर थाना ठाकुरगंज के अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व सतखंडा चौकी इंचार्ज हेमू पटेल पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article