गाजियाबाद: करप्शन इतना बढ़ा गया है कि ऐसे मामले में रोज कार्रवाई की जाती है लेकिन अधिकारियो में पैसो के आगे डर नाम की चीज़ नहीं है। ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) से सामने आया है। यहां के मोदीनगर में लेखपाल (Accountant) को एक लाख की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम (Anti-corruption team) ने रंगे हाथो पकड़ लिया है। तहसील में तैनात लेखपाल ने जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए पांच लाख की घूंस मांगी थी। इसलिए वह व्यक्ति गुरुवार को एक लाख एडवांस लाया और तभी एंटी करप्शन टीम ने धर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर तहसील में लेखपाल सरित कुमार तैनात है। 10 बीघा जमीन की दाखिल खारिज कराने के लिए उन्होंने पांच लाख की रिश्वत मांगी थी। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योड़ी -13 बिस्वा का मनोज कुमार ने इस मामले में एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की थी।
गुरुवार को वह व्यक्ति एक लाख एडवांस देने पहुचा तभी एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे पकड़ लिया। लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद उसे थाने ले आई। फिलहाल थाने में लेखपाल से पूछताछ की जा रही है।