मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में एंटी करप्शन टीम (Anti-corruption team) ने शुक्रवार शाम हलधरपुर थाने (Haldharpur police station) के दरोगा (sub inspector) अजय सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शुक्रवार शाम करीब चार बजे थाने के बगल में स्थित एक जूस की दुकान से हुई। टीम आरोपी दरोगा को पूछताछ के लिए तुरंत दक्षिण टोला थाने ले गई। उसकी गिरफ्तारी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
खबरों के मुताबिक, हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर करौदी गांव निवासी शिकायतकर्ता धृतेश उर्फ बबलू चौहान का जमीन विवाद में मामला चल रहा था। अदालत के आदेश पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच दरोगा अजय सिंह को सौंपी गई। आरोप है कि दरोगा ने शिकायतकर्ता से केस से नाम हटाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद धृतेश ने आजमगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक टीम से शिकायत की।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार को जब दरोगा ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम का कुछ हिस्सा देने के लिए बुलाया, तो भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने उसे थाने के बगल में मद्देशिया जूस की दुकान पर रंगे हाथों पकड़ लिया। मूल रूप से प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के मलाका गाँव के रहने वाले अजय सिंह 2023 में दरोगा के पद पर तैनात हुए थे।
भ्रष्टाचार निरोधक टीम उनसे दक्षिण टोला थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने दरोगा को हिरासत में ले लिया है और आगे की जाँच जारी है।


