इस्लामाबाद: Pakistan में आतंक और हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaffar Express train) पर एक बार फिर हमला हुआ, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला बलूच विद्रोही संगठन की ओर से किया गया था, जिसने इसकी जिम्मेदारी भी ली है।
ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाके में पटरी के पास विस्फोट हुआ। धमाके से ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है।
बलूच रिपब्लिकन आर्मी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह हमला उनकी “स्वतंत्रता लड़ाई” का हिस्सा है और आने वाले दिनों में ऐसे हमले जारी रहेंगे। इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार ने रेल सुरक्षा को लेकर आपात बैठक बुलाई है। वहीं, विपक्षी दलों ने इसे सरकार की नाकामी बताया है। अंतरराष्ट्रीय विश्लेषक मानते हैं कि पाकिस्तान में बढ़ती आंतरिक अस्थिरता का असर अब नागरिक बुनियादी ढांचे और यात्रियों की सुरक्षा पर पड़ने लगा है।