23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

रखा दरगाह पर सालाना उर्स और फातहा सम्पन्न, अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी

Must read

फर्रुखाबाद: रखा दरगाह (Rakha Dargah) हजरत सैय्यद पहलवान शाह रहमत अली चिश्ती साबरी और हजरत हाजी बाबा खुदाबक्श (रखा वाले बाबा) के सालाना उर्स और फातहा का आयोजन सोमवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। सज्जादानशीन हजरत सूफी खुदादीन चिश्ती साबरी और मियां अब्दुल हक चिश्ती की सरपरस्ती में कार्यक्रम का आगाज़ सुबह गुस्ल और चादरपोशी से हुआ। दिनभर लंगर का इंतजाम रहा।

दोपहर में मशहूर कव्वाल कमालुद्दीन ने महफिल-ए-शमा सजाई, जबकि डॉ. माजिद और हाफिज आरिफ बहाफिक ने कलाम और तिलावत से महफिल को रूहानी रंग दिया। असर की नमाज के बाद कुल शरीफ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगीं। इस मौके पर दरगाह के गुम्बद पर कलश और चांद की तामीर भी कराई गई। कार्यक्रम में नायब सज्जादानशीन खुशहाल वरी समेत कई गणमान्य और अकीदतमंद मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article