14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लेकर शुरू की समीक्षा

Must read

शाहजहांपुर: जनपद में कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से “उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ,”थाना कोतवाली शाहजहांपुर”,(Kotwali) का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत थाना परिसर में आयोजित परेड से हुई, जहां पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ग्रहण की। इस दौरान पुलिस बल द्वारा अनुशासन, एकरूपता और तैयारी का प्रदर्शन किया गया। कार्यप्रणालियों एवं व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

थाना अभिलेखों की गहन जांच

निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण रजिस्टरों, विवेचनात्मक अभिलेखों, अपराध नियंत्रण से संबंधित रिकॉर्ड तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। अभिलेखों के सुचारू, अद्यतन एवं व्यवस्थित संधारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मालखाने में सुरक्षित रखी गई केस प्रॉपर्टी, जब्ती माल एवं बरामद वस्तुओं की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने माल के सुरक्षित रख-रखाव और अभिलेखीकरण में और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

थाने में उपलब्ध शस्त्रों की स्थिति, उनके रख-रखाव, अभिलेखों तथा सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई। साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा की गई शस्त्र हैंडलिंग का निरीक्षण कर उन्हें शस्त्र संचालन से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश प्रदान किए गए। सीसीटीएनएस कक्ष में डेटा फीडिंग, रिकॉर्ड मैनेजमेंट एवं तकनीकी उपकरणों की कार्यस्थिति की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने बेहतर डेटा प्रबंधन एवं त्वरित सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

थाना परिसर की स्वच्छता पर जोर

थाना परिसर, कार्यालय कक्ष, लॉकअप, बैठक कक्ष, महिला सहायता डेस्क सहित सभी विभागों की साफ-सफाई एवं सुव्यवस्था का निरीक्षण किया गया और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा, जनसुनवाई, बीट पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने व्यवहार, तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से आमजन में विश्वास बढ़ाएं और बेहतर पुलिसिंग की दिशा में निरंतर कार्य करते रहें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article