वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) के अन्नपूर्णा मंदिर में आज बुधवार को अन्नकूट महोत्सव (Annakut Festival) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर के दरबार को कच्चे और पके हुए खाद्य पदार्थों से बने 511 क्विंटल प्रसाद से भव्य रूप से सजाया गया था। पाँच दिवसीय स्वर्ण प्रतिमा दर्शन के अंतिम दिन, मंदिर मंडप में माता अन्नपूर्णा का दरबार अन्न से सजाया गया। पुजारियों ने विशेष आरती और पूजा की, और देवी का विशेष श्रृंगार किया गया तथा माता अन्नपूर्णा को 56 भोग अर्पित किए गए।
माँ अन्नपूर्णा और श्री राम की प्रतिमाओं को लड्डुओं से सजाया गया था जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने काशी के भरण-पोषण के लिए माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी। इस पावन अवसर पर लाखों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देश भर से आए भक्तों ने देवी के दर्शन किए। पांच दिनों तक मंदिर में भक्तों की भीड़ रही और लाखों लोगों ने देवी माँ के दर्शन किए।
महंत शंकरपुरी ने बताया कि अन्नकूट के दर्शन से भक्तों के अन्न भंडार कभी खाली नहीं होते। मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि इन पांच दिनों में भक्ति की अद्वितीय धारा प्रवाहित हुई। देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त माँ अन्नपूर्णा के दर्शन करने आए।


