लखनऊ प्रेस क्लब में राष्ट्रीय अध्यक्षा किरन कमलेश तिवारी ने की घोषणा
लखनऊ: हिन्दू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा किरन कमलेश तिवारी ने लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित विशेष समारोह में की। यह निर्णय पार्टी के बलिदानी नेता स्वर्गीय
कमलेश तिवारी की विचारधारा को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। अंकित तिवारी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए सम्मान ही नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने स्पष्ट कहा—
“मैं केवल अपने जनपद तक सीमित रहने वाला प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनूंगा। तीन माह में पूरी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करूंगा और छह माह के भीतर सभी 75 जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त कर संगठन को मजबूत ढांचा दूंगा।”


