फैजाबाद रोड से पकड़ा गया शातिर ठग, यूनिपे टू मार्केटिंग कंपनी बनाकर की थी करोड़ों की ठगी
लखनऊ | राजधानी पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अनिल कुमार तिवारी को फैजाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया।
शातिर ठग ने ‘UniPay 2 Marketing Company’ के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर उन्नाव जनपद में इसकी ब्रांच खोली और निवेश के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की रकम हड़प ली।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ठगों ने ब्रांच खोलने के बाद लोगों को फंसाया और मोटा रिटर्न देने का झांसा देकर बड़ी रकम इकट्ठा की। बाद में ब्रांच को अचानक बंद कर आरोपी फरार हो गए।
इस मामले में थाना कोतवाली, जनपद उन्नाव में मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन ने इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी थी। गिरफ्तारी के साथ ही अब EOW मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन पूछताछ में जुटी है।