बंडा: किसी बात से नाराज होकर युवक ने गोमती नदी पर सुनासीर नाथ धाम के किनारे बने कुंड (pond) में छलांग लगा दी परिवार वाले युवक की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी कोई पता नहीं चल सका है।
कस्बा बंडा के मोहल्ला बृजपाल नगर निवासी गोकुल गुप्ता का 28 वर्षीय पुत्र शिव गुप्ता अब से करीब 20 दिन पहले दिल्ली काम करने गया था, शुक्रवार को वह वापस घर लौट आया था शनिवार देर शाम किसी बात से नाराज होकर सुनासीर नाथ धाम के पास गोमती नदी के पुल पर खड़े होकर कुंडे में छलांग लगा दी, परिवार वाले देर शाम से अभी तक उसकी तलाश में जुटे हैं, यहां तक कई मछुआरे उसे ढूंढने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
युवक के डूबने की खबर से गोमती नदी पर काफी भीड़ जुटी हुई है। युवक की पत्नी काजल गुप्ता व मां रामदेवी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया युवक की कल से तलाश की जा रही है । पनडुब्बी गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है।