33.4 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

आरोपी की ज़मानत से नाराज़ दुष्कर्म पीड़िता ने अदालत के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

Must read

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले से खबर आ रही है कि, बलात्कार के आरोपी (rape victim) की जेल से रिहाई हो गई। इसके बाद आरोपी पीड़िता को परेशान करता था। इससे परेशान होकर पीड़िता ने ज़िला अदालत के सामने बीते मंगलवार को आत्मदाह का प्रयास (attempted self-immolation) किया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने आज बुधवार को बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण महिला की जान बच गई। युवती को आग लगाने से पहले रोक लिया गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में एक टेंपो सवार महिला ने कल ज़िला मुख्यालय अदालत के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। अदालत की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, उसे अपनी सुरक्षा में लिया और ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया और छुट्टी दे दी।

एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस की जाँच में पता चला कि महिला ने पहले भी ज्ञानपुर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ शादी का वादा करके बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जमानत पर बाहर रहते हुए भी आरोपी द्वारा पीड़िता को लगातार परेशान किए जाने से क्षुब्ध होकर महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। उन्होंने आगे बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस मामला दर्ज करेगी और आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article