7.8 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

मंदिर के लाउडस्पीकर हटवाने से आक्रोश, हिंदू सेवा समिति ने एसपी को दिया ज्ञापन

Must read

फर्रुखाबाद: मंदिर (temple) पर से ध्वनि विस्तारक पुलिस द्वारा बिना सूचना के हटा दिए जाने के मामले में हिंदू रक्षा सेवा समिति (Hindu Raksha Seva Samiti) ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

दिए गये ज्ञापन में कहा गया कि

नवावगंज के सलेमपुर में स्थित माता गवा देवी मन्दिर में कई वर्षों से प्रतिदिन की 5 आरती होती हैं जिसके ध्वनि प्रसार हेतु स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों द्वारा मन्दिर की शिखर पर लाउड स्पीकर लगाया गया था. जिसके लिए मन्दिर की देखरेख करने वाले व्यक्तियों के द्वारा 2018 में उपजिलाधिकारी कायमगंज ने पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर बजाने हेतु आख्या संस्तुति सहित अग्रसरित्त की गयी थी। इसी आख्या को अनुमति पत्र मानकर स्थानीय हिन्दू समाज द्वारा लाउड स्पीकर लगा दिये गये थे। जो अनवरत पिछले 7 वर्षों से सुबह की आरती में बजाये जाते थे। जिससे सर्व समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत नहीं रही।

गत 24 दिसम्बर ‘को पुलिस कर्मियो के द्वारा बिना कोई पूर्व सूचना या नोटिस दिये बगैर या मन्दिर के कर्ता धर्ता से लाउड स्पीकर हटाये जाने की बातचीत किये बगैर लाउड स्पीकर हटा दिये गये। स्थानीय पुलिस द्वारा हिन्दू विरोधी एवं धर्म विरोधी यह कृत्य से हिन्दू आस्था को ठेस पहुँची है। ज्ञापन में म मांग की गई कि इस प्रकार का कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए और लाउडस्पीकर पुनः मंदिर पर लगाए जाने चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक निशांत गुप्ता ,,जिला सह संयोजिका मोनिका ,राजेश सह संयोजक धर्मेंद्र पाल अधिवक्ता अनुज कुमार सुरेश कौशल, सभासद ललित श्रीवास्तव सभासद आकाश ठाकुर भानु सिंह रघुनंदन सिंह गोविंद कुमार धर्मपाल सिंह प्रमोद राघव आदि शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article