टिकैतनगर में व्यापारियों का पैदल मार्च, इस्तीफे की उठी मांग
माफी मांगे, नहीं तो तेज होगा आंदोलनः रंजीत
बाराबंकी: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा वैश्य समाज व व्यापारियों (business) को लेकर की गई टिप्पणी पर रविवार को नगर में आक्रोश फूट पड़ा। नगर पंचायत टिकैतनगर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने आक्रोशपूर्ण पैदल मार्च निकालते हुए मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की और कहा कि माफी न मिलने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महामंत्री राजेश शर्मा फक्कड़ और जिला उपाध्यक्ष रंजीत वैश्य ने किया। पैदल मार्च नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा, जहां व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।
व्यापारी सम्मान की मांग कर रहा है, अपमान नहीं सहेगा
इस मौके पर राजेश शर्मा ने कहा कि मंत्री पद पर बैठे व्यक्ति से संयमित भाषा की उम्मीद होती है। उनकी टिप्पणी निंदनीय है और व्यापारी समाज इसे किसी हाल में स्वीकार नहीं करेगा। जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते, विरोध चलता रहेगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी व संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने दो टूक कहा कि यदि मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से क्षमा नहीं मांगी जाती है, तो यह विरोध केवल टिकैतनगर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे जिले में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।


