फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के जिला अध्यक्ष परसोत्तम वर्मा के नेतृत्व में लोधी समाज (Lodhi community) ने गहरी नाराजगी जताई है। समाज का आरोप है कि संजीव अवस्थी द्वारा फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण सम्मानित नेता कल्याण सिंह (former Chief Minister Kalyan Singh) को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है।
इस टिप्पणी को समाज ने न केवल अपमानजनक बताया, बल्कि इसे दिवंगत नेता की छवि धूमिल करने का प्रयास भी करार दिया।घटना को लेकर लोधी समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने थाना कादरी गेट पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी। जिला अध्यक्ष परसोत्तम वर्मा ने कहा कि कल्याण सिंह जैसे महान नेता का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस को मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।इसी क्रम में संगठन के जिला महामंत्री रजनेश राजपूत ने कहा कि कल्याण सिंह हमारे समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति के आदर्श रहे हैं। उन पर की गई अभद्र टिप्पणी लोधी समाज का अपमान है। यदि शीघ्र ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाज के लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं लोधी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।