एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी बदमाश वाकिफ ढेर, 5 जिलों में थे 44 से अधिक मुकदमे

0
11

आजमगढ़।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार देर रात रौनापार थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ₹50,000 के इनामी बदमाश वाकिफ को मार गिराया। वाकिफ पर गौ-तस्करी, हत्या, लूट और चोरी जैसे 44 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे।
STF की टीम, डिप्टी एसपी डी.के. शाही के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही थी। टीम को सूचना मिली थी कि वाकिफ अपने साथियों के साथ इलाके में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो वाकिफ ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वाकिफ गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मारे गए बदमाश वाकिफ पर आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर और जौनपुर जिलों में कुल 44 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
इनमें से अधिकांश गौ-तस्करी, लूट, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हैं।
मुठभेड़ के बाद STF ने मौके से एक 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन, कई जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। डिप्टी एसपी डी.के. शाही नें बताया  “वाकिफ पूर्वांचल के सबसे सक्रिय अपराधियों में से एक था। उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। STF ने उसे घेरकर आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया। यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ी सफलता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here