हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल

0
6

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम से मुठभेड़, अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या

मऊ। जिले में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपी बदमाश विवेक गौड़ को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई में विवेक गौड़ गोली लगने से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना रानीपुर क्षेत्र के पूर्व गांव की है, जहां पुलिस को आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

इस मुठभेड़ में आरोपी विवेक गौड़ घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार, विवेक गौड़ ने हाल ही में अवैध संबंधों के विवाद के चलते एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या की थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here