लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लाक में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के जलालपुर एनएच 30 पर कांवड़ियों (Kanwariyas) से भरी ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषड़ सड़क हादसे में एक दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पसगवां ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर 11 कांवड़ियों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पसगवां के नेशनल हाईवे 30 पर जलालपुर के पास बुधवार की सुबह 3.17 मिनट पर अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषड़ थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और 27 से 28 कांवड़िए घायल हो गए। आस पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को सीएचसी पसगवां में एडमिट कराया गया है। वहीं हालत गंभीर होने पर 11 कांवड़ियों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल कांवड़िया विनीत (23), सुरजीत (16), रवि (14), सुमित (14), सुधीर (20), संजय (27), अशोक (19), ममता (34), अजय (20), ज्ञानेंद्र (16), धर्मवीर (2) समेत 11 कांवडियों को एंबुलेंस से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और ये सभी कावड़िये पिहानी जिला हरदोई के रहने वाले हैं।