पशुबाड़े में उपले लेने गई थी महिला, अचानक भरभरा कर ढही दीवार
आटा,जालौन: आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा गांव (Akbarpur Itaura Village) में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में गांव निवासी 64 वर्षीय महिला मलबे में दब गई। परिजनों ने मलबा हटाकर महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (old woman died) हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, अकबरपुर इटौरा निवासी मिठाई लाल की पत्नी देवरती देवी गुरुवार सुबह रोज की तरह अपने घर के पास बने पशुबाड़े में उपले लेने गई थीं। इसी दौरान वहां मौजूद कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। देवरती देवी मलबे के नीचे दब गईं। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और गांववाले मौके पर पहुंचे और तुरंत मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल देवरती को पहले कालपी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
उरई में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहसीलदार कालपी अनुभव तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी। परिजनों के अनुसार, मृतका के पति मिठाई लाल के पास लगभग पांच बीघा कृषि भूमि है। देवरती देवी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।