मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र अंतर्गत नीवकरोरी (New Karori) तिराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग बेचेलाल की जान चली गई। परिजनों ने बाइक (bike) सवार पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।मूलत बजरिया मौलवी बदन खां, थाना मऊदरवाजा निवासी बेचेलाल अशोका कोल्ड, मोहम्मदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते थे।
सोमवार सुबह करीब 6:50 बजे वे रोज की तरह पैदल नीवकरोरी स्टेशन की ओर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी शांति निकेतन इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल चालक की पहचान लक्ष्मण पुत्र हाकिम, निवासी ग्राम नदौरा, थाना मेरापुर के रूप में हुई है। हादसे में बेचेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें CHC मोहम्मदाबाद लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र ग्रीशचन्द्रपाल द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बाइक चालक पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना से परिजनों में शोक और क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।