बाइक सवार की टक्कर से गंभीर घायल हुए बुज़ुर्ग, इलाज के दौरान तोड़ा दम | मोहम्मदाबाद में हादसा
फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद): ड्यूटी खत्म कर घर लौट (returning from duty) रहे एक वृद्ध कोल्ड स्टोरेज कर्मचारी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी (accident), जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 12 जुलाई 2025 की शाम करीब 6:30 बजे की है। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम बजरिया मौलवी बदन खां निवासी गिरीशचंद्र पाल ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके 75 वर्षीय पिता बच्चे लाल अशोका कोल्ड स्टोरेज, मोहम्मदाबाद में कार्यरत थे। ड्यूटी समाप्त कर वह वापस घर लौट रहे थे।
जब वह नीम करोरी शांति निकेतन स्कूल के पास पहुंचे, तभी मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नादौरा निवासी हकीम सिंह का पुत्र लक्षण तेज़ गति से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वृद्ध बच्चे लाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल डायल 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. मोहित यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद हेड इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया।
लेकिन अफसोस, उपचार के दौरान बच्चे लाल की मौत हो गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद बच्चे लाल के घर में कोहराम मच गया है। वृद्ध की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और गांव में मातम पसरा हुआ है। बुजुर्ग की सादगी और मेहनती स्वभाव के चलते वह इलाके में काफी प्रिय थे।