18 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

घर में जलाई गई आग की चपेट में आई मासूम, हाथ झुलसने से मचा हड़कंप, निजी अस्पताल में कराया गया उपचार

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सेठ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां घर में जलाई गई आग (fire) की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची (innocent child) का हाथ बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और रोती-बिलखती बच्ची को तत्काल उपचार के लिए कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नगला सेठ निवासी विकलांग रणवीर सिंह की मासूम पुत्री नंदिनी घर के अंदर जलाई गई आग के पास बैठी हुई थी। इसी दौरान अचानक उसका हाथ आग की लपटों की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। मासूम के चीखने-चिल्लाने पर परिजनों ने किसी तरह आग से उसे दूर किया और तुरंत अस्पताल ले गए।

निजी नर्सिंग होम में डॉक्टरों द्वारा बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची का हाथ जलने से घायल हुआ है, हालांकि समय पर इलाज मिलने से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उपचार के बाद बच्ची को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। इस घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने लोगों से अपील की है कि सर्दी के मौसम में घर के अंदर आग जलाते समय विशेष सावधानी बरतें, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article