संवाददाता,राजेश राजपूत
निघासन खीरी: निघासन ब्लाक (Nighasan block) सभागार में विकासखंड अधिकारी जयेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ (flood) को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान विकासखंड अधिकारी ने प्रधानों को कई महत्वपूर्ण निर्देश और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मौजूदा बाढ़ की परिस्थितियों को देखते हुए सभी को सतर्क और सजग रहना बेहद आवश्यक है।
साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों को लेकर भी विशेष मार्गदर्शन किया। जयेश कुमार सिंह ने प्रधानों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में विकास कार्यों की निगरानी करें और जनता की समस्याओं के समाधान में पूरी गंभीरता से जुटें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल संबंधित विभाग से संपर्क कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान विकासखंड अधिकारी ने प्रधानों को स्वच्छता, जलभराव, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में उपस्थित सभी प्रधानों ने अधिकारी को आश्वस्त किया कि वे जनता की सेवा और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग देंगे।बैठक में स्थानीय अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति भी दर्ज की गई।