लखनऊ: उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (public relations Department) के निदेशक विशाल सिंह ने आज अपने लोक भवन स्थित कार्यालय में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों (journalists) से मुलाकात की। इस दौरान भास्कर दूबे, विपिन शंकर पंकज, अशोक सिंह राजपूत, आकाश शेखर शर्मा, विजय कुमार त्रिपाठी, शेखर श्रीवास्तव एवं प्रमोद त्रिपाठी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारों ने बैठक में समाचार संकलन के दौरान आने वाली समस्याओं को विस्तार से रखा। बैठक में विशेष रूप से एसएनपीजीआई, लखनऊ में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के इलाज संबंधी सुविधाओं पर चर्चा हुई। पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड के जरिए नि:शुल्क इलाज, आर्थिक सहायता, आवासीय सुविधा, लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में समावेशन जैसे मुद्दे उठाए। साथ ही समाचार संकलन के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा गया।
निदेशक विशाल सिंह ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एसएनपीजीआई में पत्रकारों के उपचार की व्यवस्था के लिए संवाद किया जा रहा है और वहां विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना पर भी विचार चल रहा है।
पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत नि:शुल्क इलाज के लिए स्वास्थ्य एजेंसियों से संपर्क कर समुचित समाधान का प्रयास किया जा रहा है। निदेशक ने यह भी बताया कि सभी जनपदों में जिला सूचना अधिकारियों को स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए समिति गठन के निर्देश दिए गए हैं, जो अपनी रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित करेंगे। इस बैठक को पत्रकारों ने सकारात्मक पहल बताते हुए सराहा और निदेशक का आभार प्रकट किया।