फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत बूथ लेवल एजेंट्स (booth level agents) की नियुक्ति के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की, जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में आयोग के निर्देशानुसार यह स्पष्ट किया गया कि समस्त राजनैतिक दल अपने अपने बीएलए नामित कर पुलिस स्टेशनों पर नियमानुसार जमा करें, ताकि निर्वाचक नामावली का पारदर्शी निरीक्षण हो सके और मृत डुप्लीकेट अनुचित नामों को हटाया जा सके।हालांकि अब तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बीएलए की नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे निर्वाचन कार्यालय ने चिंता जताई है।
बैठक में उपस्थित भाजपा प्रतिनिधि श्री मुकुल गुप्ता ने मृत एवं रिपीट मतदाताओं की सूची की मांग की, जिस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित फार्म एवं सूचियाँ कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।बैठक के अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सभी दलों से अनुरोध किया कि वे शीघ्र बीएलए नियुक्त करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहयोग दें, ताकि निर्वाचक नामावली को और अधिक पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाया जा सके।इस अवसर पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल, सीपीआई AIMIM और अन्य दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।